क्या ARTIFICIAL INTELLIGENCE हो सकता है हमारे लिए हानिकारक….अगर सही समय पर सही RULES नहीं बनाये तो…

Bhoomi Borana
6 Min Read
AI

ARTIFICIAL INTELLIGENCE का FULL FORM है ARTIFICIAL INTELLIGENCE..

AI का FULL FORM है ARTIFICIAL INTELLIGENCE..

AI एक तरह का software है जो हम सभी रोज ही अपनी daily – life में इस्तेमाल कर रहे है |यह एक नयी तकनीक है जो वैग्यनिको ने बहुत ही सोच विचार कर बनाया है , इंसानों का काम आसान करने के लिए|

क्या है ARTIFICIAL INTELLIGENCE ??

AI एक VIRTUAL ROBOT है जो बिलकुल इंसानों कि तरह सोचता है  , बात करता है , और हर SITUATION को संभालना और उसमे क्या करना है ये आपको बता भी सकता है , इस तरह से इसको develop  किया गया है  , दुनिया जहाँ कि सारी जानकारी डाली गयी है इसमें | google map से रास्ता बताने तक से लेकर आपसे बात करने तक में artificial intelligence आपका साथ देता है|

बेरोज़गारी में भी है ARTIFICIAL INTELLIGENCE का हाथ :- 

जैसे हर चीज़ सीख रहा है artificial intelligence , साथ ही जल्द से जल्द और कम से कम time में काम कर के दे रहा  है यह चीज बहुत ही नुकसान दायक है अगर सब काम artificial intelligence कर क दे देगा तो लोग क्या करेंगे उनकी नौकरी खतरे में पड जाएगी और बेरोज़गारी आने कि संभावना रहेगी , यह एक तरह से इंसानों का रिप्लेसमेंट बन रहा है |

जिसके लिए सरकार को वक़्त पर action लेने कि सक्त ज़रुरत है जैसे कि हर काम में AI कि मदद नहीं लेनी है , कुछ वक़्त लागने आलो कामो में ही artificial intelligence का इस्तेमाल किआ जायेगा |वेरना वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में बस artificial intelligence ही काम करेंगे और इंसान घर पर बैठेंगे | 

ARTIFICIAL INTELLIGENCE का इस्तेमाल कहा किआ जाता है ??

  • HEALTHCARE :- जैसे कही बीमारियों को पहचान ने में मदद कर सकता है , और इलाज करने में भी डॉक्टर्स कि बहुत सहायता करता है , नर्सेज को GUIDE बगी करता है कभी-कबार |
  • EDUCATION :- online learning में artificial intelligence का बहुत ही अहम role है जैसे online classes और e-learning platforms 
  • AUTOMOBILE :- कही कारें ऐसी है जो सड़को पर बिना इंसान के चलती है SELF – AUTOMATED होती है उसमे भी artificial intelligence ही काम करता है
  • Entertainment :- AI का use music compose , editing में रहता है

ARTIFICIAL INTELLIGENCE को dangerous बन्ने से कैसे रोकें ?? 

हद्द से ज्यादा हो तो अच्छी चीज़े भी नुकान देती है वैसे ही AI भी है , इसमें कोई शक नहीं है कि AI हमारी किस तरह से मदद करता है लेकिन हमे समझना होगा कि AI का इतना भी इस्तेमाल ना करें कि वह हम पर ही हावी होने लग जाये , कुछ काम हमे खुद से ही करने चाहिए | साथ ही सरकार को कुछ नियम – कानून बना ने चाहिए AI को कंट्रोल रखने की लिए 

सही से use करना है ज़रूरी….

जैसा कि हम सबको पता है कि हमारे फ़ोन का सारा ACCESS रहता है AI के पास तो कही बार important DATA LEAK होने के भी CHANCES रहते हैं | कही CASES ऐसे भी आयें है जहा artificial intelligenceका इसेमाल कर देश पर हमला करने कि Planing भी कि गई है | 

किसने बनाया है ARTIFICIAL INTELLIGENCE को???

दशक ने पहली बार सोचा इसे बना ने का 1950 में , कुछ बड़े बड़े proffesional और experienced software engineers ने सोचा कि क्या machine भी इंसानों कि तरह सोच सकती है ??इसके बाद एक सम्मलेन हुआ जिसमे इसका जन्म हुआ |

ARTIFICIAL INTELLIGENCE को बना ने का मुख्य कारण क्या है ?? ऐसी क्या ज़रुरत पड़ी??

  • इंसानी MIND कि COPY :- ENGINEERS ने पहले यह समझने कि कोशिश की , कि इंसानी दिमाग केसे काम करता है , फिर वही सब चीजे AI में डाल दी |
  • SOLUTION OF PROBLEMS :- कही बार ऐसा भी होता है कि हम मुसीबत में होते हुए भी उसका हल नहीं ढूंढ पातें या किसी से पुच नहीं पातें , अब यह कम में भी हम AI कि मदद ले सकतें है और अपनी किसी भी problem का solution ले सकते है |
  • लोगो के जीवन कोआसान बना ना :- एक इंसान कर के कितना करेगा तो मानव जीवन के कई कामो के load को कम करने के लिए इसे बनाया  गया  है , mails को filter OUT करना spams से , fraud calls को direct block करना etc |

यह भी पढ़े :

iOS 18 हुआ launch, जाने इसके दमदार फीचर

इस तारीख को Market में लॉन्च होगा LAVA YUVA 5G, मौका हाथ से ना निकल जाए

iPhone v/s Android : कोनसा हैं ज्यादा बेहतर ?

Samsung ने लॉन्च किया धमाकेदार फ़ोन- Samsung Galaxy A54, फीचर ने सबको चौकाया!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment