Zelio X Men Low speed Electric Scooter हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 64,543 रुपए!!

Devanshu Gehlot
5 Min Read
Zelio X Men Low speed Electric Scooter
Zelio X Men Low speed Electric Scooter

भारत के हरियाणा based Electric Scooterस्टार्टअप ने एक नए स्कूटर Zelio X Men Low speed Electric Scooter को मार्किट में लॉन्च किया हैं| company ने इसकी शुरूआती price 64,543 रुपए से शुरू किया हैं, और इसका टॉप model 87,573 रुपए तक जाती हैं| स्कूटर का मुकाबला भारत में पहले से चल रहे जॉय ई-बाइक वोल्फ, हीरो इलेक्ट्रिक अटरिया और एम्पेयर रियो ली प्लस जेसे स्कूटर से होगा| 

Company के अनुसार Zelio X Men Low speed Electric Scooter को एक बार full चार्ज करने पर इसमें 80 kilometer की रेंज मिल जाती हैं| इस स्कूटर को तगड़ा मुकाबला ओकिनावा R30 से देखने को मिलेगा क्योकि यह स्कूटर अभी मार्किट में trend कर रहा हैं| यह स्कूटर low speed स्कूटर हैं इसलिए इसकी speed केवल 25 KMPH ही हैं|

Zelio X Men Low speed Electric Scooter स्कूल के छात्रों, collage स्टूडेंट्स और ऑफिस workers को ध्यान में रख कर बनाया गया हैं, क्युकी उनके लिए स्कूटर का वजन हल्का रखा गया हैं और model को भी काफी stylish बनाया गया हैं जिससे यह सबको पसंद आ सके| जो लोग स्कूटर की स्टाइल पर ध्यान रखते हैं यह स्कूटर उनके लिए फायदे का सोडा बन सकता हैं|

Zelio X Men Low speed Electric Scooter के Variant और Price

इस स्कूटर को company ने कुल 5 variant में लॉन्च किया हैं, scooter में लीड एसिड बैटरी से लैस पहला 1.92kWh हैं इसकी कीमत 64,543 रुपए रखी गई हैं| दूसरा variant 2.3kWh हैं जिसकी कीमत 67,073 रुपए रखी गई हैं| तीसरा variant 2.736kWh और 2.28kWh वैरिएंट की कीमत अभी बताई नही गई हैं| company ने 5 variant में 1.92kWH की lithium बैटरी दी गई हैं, यह Zelio X Men Low speed Electric Scooter के सबसे टॉप variant हैं इसकी कीमत 87,573 रुपए रखी गई हैं|

Zelio X Men Low speed Electric Scooter

Zelio X Men Low speed Electric Scooter के Features

Scooter में कई सारे शानदार features दिए गये हैं, जिससे यह फ़ोन मार्किट की सबसे पहली पसंद बन गया हैं| Zelio X Men Low speed Electric Scooter में comfortable राइड के लिए टेलिस्कॉपिक फोर्क और रियर में दो शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं,जिससे ख़राब सड़क होने पर भी राइडर को ज्यादा परेशानी ना हो| स्कूटर में ब्रेकिंग का ध्यान रखने के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में 12 इंच के front और 10 इंच rear wheel दिए गए हैं, जिस पर 90-सेक्शन टायर चदाये जाते हैं।

इसके अलावा भी स्कूटर में कई सरे features दिए गये हैं| इसमें anti theft Alarm लगाया गया हैं, इसमें रिवर्स मोड, ऑटो रिपेयर, parking switch भी दिए गए हैं| इसके अलावा भी इसमें USB charging port, hydraulic shock absorber, डिजिटल instrument, और central लॉकिंग भी दिया गया हैं|

Zelio X Men Low speed Electric Scooter की Weight Capacity

Scooter में शानदार performance के लिए 60/72V BLDC की मोटर दी गई हैं| company के अनुसार, यह बहु हल्का scooter हैं जिसका वजन केवल 80 KG हैं और यह अपने वजन से भी ज्यादा 180 KG तक का वजन उठा सकता हैं| 1.92 kWh के variant में 55-60 km की रेंज मिलती हैं, 2.3 kWh variant में 70 km की रेंज मिलती हैं और 1.92 kWh के variant में सबसे ज्यादा 80 km की रेंज दी गई हैं|

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

Citroen C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन ₹11.82 लाख में हुआ लॉन्च!!

Tata Altroz Racer ₹ 9 लाख 50 हजार में हुई लॉन्च, लुक देख उड़े होश!!!

Hero Xoom Combat Edition 80,967 रुपए की भारत में लॉन्च, डिजाईन देख चोके लोग!!

Big Discount on Maruti Fronx: मारुती दे रही हैं अपने इस गाडी पर बड़ा डिस्काउंट, जाने पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment