Tata Technologies IPO में निवेश करने का सुनहरा मौका,जल्दी करें मौका हाथ से छूट न जाए

akbtimes.com
3 Min Read

TATA Group के Tata Technologies IPO में निवेशकों को निवेश करने का सुनने का मौका मिल चुका है | टाटा ने हमेशा निवेशकों को मालामाल ही किया है और इस टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ में भी निवेशकों को निराशा देखने को नहीं मिलेगी |

Tata Technologies IPO

इस आईपीओ की प्राइस बैंड 475 से लेकर ₹500 है Minimum Quantity 30 share की है और आईपीओ की Opening Date 22 नवंबर 23 और Close Date 24 नवंबर 23 है |  आईपीओ की लॉन्‍च डेट और प्राइस बैंड घोषित होने के बाद टाटा टेक आईपीओ की जीएमपी (Tata Tech IPO GMP) में उछाल आया है और शेयर 298 रुपये प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं.

Tata Technologies IPO पूरी तरह ऑफर फोर सेल (OFS) है. ऑफर फोर सेल के जरिए टाटा मोटर्स 46,275,000, अल्फा टीसी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड 9,716,853 और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 4,858,425 शेयर्स बेचेंगे. ये इनकी हिस्सेदारी का क्रमश: 11.41 फीसदी, 2.40 फीसदी और 1.20 फीसदी होगा. पहले आईपीओ में 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होनी थी जिसे घटाकर अब 6.08 करोड़ कर दिया गया है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से टाटा टेक आईपीओ कंपनी को ₹3,042.51 करोड़ रुपये मिलने की उम्‍मीद है.

Tata Technologies IPO की financial position क्या हें

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो  कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है जो इसे निवेशकों के लिए एक पसंदीदा निवेश विकल्प बनाता है. वित्त वर्ष 23 में कंपनी का रेवेन्यू 4418 करोड़ रुपये और मुनाफा 708 करोड़ रुपये रहा था.

Tata Technologies IPO Maximum कितना invest कर सकते हैं

टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ में आप मिनिमम ₹14250 से लेकर ₹,2,00,000 तक के share के लिए Retail Investor अप्लाई कर सकते हैं |

Tata Technologies IPO Allotment Date  क्या है |

टाटा टेक्नोलॉजी के share की एलॉटमेंट फाइनलाइजेशन डेट 30 नवंबर 23 है

Tata Technologies IPO Listing कब होगी |

इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर 2023 तक होगी

अनुमान लगाया जा रहा है कि इन share की लिस्टिंग होने के बाद निवेशकों को कम से कम 40% से लेकर 60% तक का मुनाफा आसानी से मिल सकता है | 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment