अब बच्चे भी कर सकते हैं Share Market में निवेश, और ट्रेडिंग का तरीका भी होगा आसान!

akbtimes.com
3 Min Read
Now even children can invest in "Share Market",

अब बच्चे भी कर सकते हैं अगर कोई पेरेंट्स (parents) अपने बच्चों के लिए Share Market में निवेश करना चाहते हैं तो तो सबसे पहले उन्हें नाबालिक डिमैट अकाउंट (Minor demat account)बनवाना पड़ेगा।

Now even children can invest in "Share Market",

नाबालिक डिमैट अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में ओपन किया जा सकता है। नाबालिक डिमैट अकाउंट खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है;

Share Market – डिमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए

किसी भी उम्र में डीमैट अकाउंट ओपन किया जा सकता है इस अकाउंट में उम्र की कोई सीमा नहीं है माता-पिता की साथ डिमैट अकाउंट ओपन किया जा सकता है। यह कोई जॉइंट अकाउंट नहीं होगा।  माता पिता बच्‍चे के नाम पर कभी भी डीमैट अकाउंट को खुद के साथ जोड़कर ओपन कर सकते हैं

डिमैट अकाउंट खोलते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है

  • सर्वप्रथम नाबालिक की फोटो के साथ उसके माता-पिता की फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  • नाबालिक के अकाउंट खोलते समय माता-पिता का हस्ताक्षर होना जरूरी है, हस्ताक्षर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो सकते हैं।
  • KYC, PMLT और एफएटीसीए पैरेंट और नाबालिग दोनों के लिए कराना अनिवार्य है।

किन-किन Document की जरूरत पड़ती है

नाबालिक के नाम पर डीमैट आकउंट ओपन करने के आपको कुछ दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होगी. इसमें पैरेंट का पैन कार्ड (PAN Card), एड्रेस के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), ड्राइविंग लाइसेंस और अन्‍य डॉक्‍यूमेंट दे सकते हैं. इसके अलावा बर्थ सर्टिफिकेट, जिसपर पैरेंट का नाम भी मेंशन हो, सेबी केवाईसी और नाबालिग का बैंक अकाउंट भी आवश्‍यक होगा।

नाबालिंग के डीमैट खाते से Share कैसे खरीदें और बेचें

किसी नाबालिग डीमैट अकाउंट के तहत सीधे शेयर बाजार या म्‍यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकते हैं. गिफ्ट के तौर पर मिले शेयरों को नाबालिग डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है और इन शेयरों को नाबालिग के ट्रेडिंग सह डीमैट खाते के तहत बेचा जा सकता है!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article