New JAWA 350 Classic हुई अपडेट, जाने इसकी नई खुबिया

Devanshu Gehlot
5 Min Read
New JAWA 350 Classic
New JAWA 350 Classic हुई अपडेट, जाने इसके नई खुबिया

विश्व की जानी-मानी company JAWA ने अपनी ने bike New JAWA 350 Classic को नए अपडेट के साथ वापस मार्किट में लॉन्च किया हैं| और company ने इसकी कीमत बढ़ाने की जगह इसकी कीमत को 16 हजार रुपए कम कर दिया हैं, इसके साथ ही इसकी शुरूआती कीमत 1.99 लाख (Ex-Showroom) हो गई हैं| काम्पने के इसी बदलाव के कारन यह bike मार्किट में सभी को काफी पसंद भी आ रही हैं|

Company ने New JAWA 350 Classic में कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट किये हैं, इसमें तीन नये कलर के विकल्प जोड़े गए हैं- ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे और डीप फॉरेस्ट| और इसके अलावा भी इसमें 7 और color मैरून, ब्लैक, व्हाइट और मिस्टिक ऑरेंज शेड्स दिए गए हैं|

New JAWA 350 Classic

New JAWA 350 Classic के Features

Bike के look की बात करें तो इसमें नए डबल कार्डल फ्रेम पर बनाया गया हैं और इसके साथ ही bike ओवरऑल रेट्रो design में नजर आ रही है। और यह पहले के स्टैंडर्ड मॉडल से भी बहुत अलग दिखती है। इसमें 13.5 litres का बड़ा और शानदार फ्यूल टैंक दिया गया हैं, साथ ही इसमें फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के व्हील जेसे अच्छे features दिए गये हैं|

Bike के सीट की हाइट मैनेजमेंट को 790mm तक रखा गया हैं और सहत ही company ने नई जावा 350 में 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया हैं| New JAWA 350 Classic का कुल वजन 192 kilogram है। Bike में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का विकल्प भी दिया गया है।

New JAWA 350 Classic की Performance

New JAWA 350 Classic में पहले के जेसा दमदार 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 22bhp की मैक्सिमम पावर देता हैं और 5,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है, जिससे यह bike lovers की भी खूब पसंद आ रही हैं। इंजन को कंपनी के लाइनअप में भी शामिल पेराक में भी इस्तेमाल किया जाता है। New JAWA 350 Classic में इंजन के साथ bike का पीक टॉर्क 1Nm बढ़ गया है, लेकिन फिर भी पावर पहले के 293cc इंजन के मुकाबले में 4.8bhp कम हो गई है।

और इसके साथ ही ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं| Company ने bike में पहली बार स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया हैं। कंपनी के अनुसार bike 135 KMPH की टॉप स्पीड से चल सकती है और इसका माइलेज 18 से 22 kilometer तक रहेगा|

New JAWA 350 Classic की Security

Company ने New JAWA 350 Classic में सिक्यूरिटी को लेकर भू अच्छा कम किया हैं, इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में dual शॉक अब्जॉर्बर दिया गया हैं इससे bike चलाने वाले को सड़क पर कम से कम shock झेलना पड़े, और इससे off roading में भी बिना किसी परेशानी के चलाया जा सके| सड़को पर होने वाली स्कीडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया हैं, जिससे दुर्गात्नाओ से बचा जा सके, इसके साथ ही New JAWA 350 Classic व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं|

New JAWA 350 Classic को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 5000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं, और इस updated bike को अपना बना सकते हैं|

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 7.29 से शुरू

Zelio X Men Low speed Electric Scooter हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 64,543 रुपए!!

Citroen C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन ₹11.82 लाख में हुआ लॉन्च!!

Tata Altroz Racer ₹ 9 लाख 50 हजार में हुई लॉन्च, लुक देख उड़े होश!!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment