Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 7.29 से शुरू

Devanshu Gehlot
5 Min Read
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition

मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम SUV Fronx का नया Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। Maruti Suzuki ने लॉन्च के 10 महीने के अंदर-अन्दर ही कार की 1 लाख कार बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। इस ख़ुशी के मौके पर company ने Fronx के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।

Fronx Velocity को लिमिटेड टाइम के लिए कार के सरे 14 variant में उपलब्ध कराया गया हैं| इसकी शुरूआती कीमत 7.29 लाख(Ex-Showroom) रखी गई हैं, इसमें 1.0 litre turbo और 1.2 litre petrol engine option दिया गया हैं|

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition में क्या हैं नया

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition में sporty एक्सेसरीज के साथ इसे sporty look दिया गया हैं, परन्तु इसके पुरे डिजाईन  में कोई खासा change नही किया गया हैं| Fronx Velocity Edition के लिए एक्सेसरीज में रेड और ब्लैक color के एक्सेंट के साथ बम्पर गार्निश, हेड लैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश दिए गये हैं| इसके साथ ही इसमें रेड कलर के एक्सेंट के साथ फ्रंट ग्रिल, बॉडी साइड मोल्डिंग, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइजर, ORVM कवर के साथ और भी बहुत कुछ दिया गया हैं|

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition में connectivity features

1  Smartwatch Connectivity

2  Vehicle Lock

3  Headlamp Alert

4  Over Speeding

5  Jiofans

6  Battery Status

7  Remote Operations

8  Location

9  Safety Security

10  Share Vehicle Location

11  Driver History

12  Emergency Alert Mode

13  Toe Alert

14  Vehicle Health Check

15  Remote Hezard

16  Bujjer ON/OFF

Fronx Velocity Edition में इनके अलावा भी कर सरे features दिए गये हैं,जिससे सभी को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके|

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition की Specification

Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition में कई सारे शानदार features दिए गये हैं, इसमें 360 व्यू कैमरा दिया गया हैं साथ ही wireless charger, Dual-tone plus interior दिया गया हैं|SUV में Fronx स्किड प्लेट्स और क्रोम के साथ बड़े front और rear बंपर भी हैं। 17-इंच की मल्टी-स्पोक एलॉय fronx के लिए नया हैं।

Fronx में company ने Baleno के कई सरे designs को शामिल किया गया हैं, जैसे इसमें Rising West Line और स्लोपिंग रूफलाइन और fronx में dimension भी बलेनो के समान 3995 मिमी लम्बी, 1765 मिमी चोडी और 1550 मिमी ऊची है जो बलेनो के सामान हैं|

Fronx Velocity Edition में wireless android auto और Apple carplay के साथ 7 inch का बड़ा touchscreen display, steering audio control और 4 स्पीकर sound system दिया गया हैं| वही इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, Automatic Climate Control तथा Electronic Stability Control और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स भी दिए हैं।

Company ने safety के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, सारे सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं, इसके साथ ही इसमें सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार 6 Airbag भी दिए गए हैं जिसमे कोई घटना के समय कार में सवार सभी की सुरक्षा की जा सके|

17,378 रुपए में अपने घर लेकर जा सकते हैं Fronx Velocity Edition

Fronx को 17,378 रुपए से शुरू होने वाले Maruti Suzuki मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए घर लेकर जा सकते हैं| इस monthly subscription प्लान के जरिए कस्टमर्स कार को बिना खरीदे ही इसे रेंट के जरिये लेकर जा सकते हैं| Monthly Subscription Plan में व्हीकल, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

Zelio X Men Low speed Electric Scooter हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 64,543 रुपए!!

Citroen C3 एयरक्रॉस का धोनी एडिशन ₹11.82 लाख में हुआ लॉन्च!!

Tata Altroz Racer ₹ 9 लाख 50 हजार में हुई लॉन्च, लुक देख उड़े होश!!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment