Itel P55 Plus Camera and Display: 50MP कैमरा वाले इस फ़ोन में मिलेंगे दमदार फीचर्स, जाने पूरी डिटेल्स!

akbtimes.com
5 Min Read

Itel P55 Plus Camera and Display: मोबाइल बाजार में Itel कंपनी के बारे में आपने जरूर सुना होगा, ये कंपनी अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के कारण पुरे भारत में लोकप्रिय हैं और इनके स्मार्टफोन लोगो को खूब पसंद भी आते हैं। अभी फरवरी 2024 के महीने में Itel ने अपना नया फोन लांच किया हैं जिसके कारण ये कंपनी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

स्मार्टफोन कंपनी Itel ने अपना नया Itel P55 मार्किट में लांच कर दिया हैं, जिसके कारण बहुत सारे लोग Itel P55 Plus Camera and Display के साथ इसके Specification के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Itel P55 Plus Camera and Display के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ हम इस फ़ोन के अन्य डिटेल्स के बारे में भी जानेंगे।

Itel P55 Plus Camera and Display

Itel P55 Plus Camera and Display

Itel P55 Plus में 6.6 इंच का बड़ा कलर IPS पैनल दिया जाता है जिसमे 720 x 1640px रेजोल्यूशन और 271ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें अधिकतम 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.

Itel P55 Plus के रियर में 50 MP + AI Camera मिलता है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी एवरेज है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जाता है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Itel P55 Plus Specification

Itel P55 Plus Specification के बारे में बात करें तो इसमें आपको  Unisoc के चिपसेट के साथ 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, इसमे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorYes, On Side
Display
Size6.6 inches
TypeIPS Screen
Resolution720 x 1640 pixels
Pixel Density271 ppi
Brightness450 Nits
Refresh Rate90Hz
Touch Sampling Rate360Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera50 MP + AI Camera Dual Camera Setup
Video Recording1080p @ 30 fps
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetUnisoc T606
Processor1.6 GHz, Octa Core Processor
Ram4 GB + 4 GB Virtual Ram
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotYes, Upto 1TB
Connectivity
Network4G voLTE , 3G, 2G
BluetoothYes
Wi-FiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5000 mAh
Charger45W PowerCharge
Reverse ChargingNo

Itel P55 Plus Battery

Itel के इस के अच्छे बैटरी परफॉरमेंस के लिए 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी देखने को मिलता है जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 75 65 मिनट का समय लगता है.

Itel P55 Plus Camera Feature

Itel P55 Plus के रियर में 50 MP + AI Camera मिलता है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी एवरेज है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जाता है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Itel P55 Plus Camera and Display के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Itel P55 Plus Camera and Display के बारे में डिटेल मिल सके।

यह भी पढ़े:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment