Honor X9b Battery and Specification: Honor मोबाइल निर्माता कम्पनी के स्मार्टफोन के बारे में आपने जरूर सुना होगा और हो सकता हैं कि आपने कभी न कभी इनके मोबाइल फोन भी इस्तमाल किए होंगे। अब Honor कंपनी बहुत जल्द सभी के लिए अपना नया Honor X9b फोन लेकर आने वाली हैं।
इस फोन का बहुत सारे लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, पर अब सभी लोगो का ये इंतजार खत्म होने वाला हैं क्योंकि Honor कंपनी अपना ये नया फोन जल्द भारत में लॉन्च करने वाली हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Honor X9b फोन के बार में पूरी डिटेल पढ़ना चाहते हैं।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Honor X9b Battery and Specification के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आपको इस फोन के बारे में पूरी डिटेल मिल जायेगी।
Honor X9b Battery and Specification
Honor X9b Battery की बात करें तो कंपनी ने इस फ़ोन में 5,800 mAh की बड़ी और दमदार बैटरी दी हुई हैं जिसकी मदद से आपको इस फ़ोन में बहुत बढ़िया बैटरी बैकअप देखने के लिए मिलने वाला हैं। साथ ही में ये फ़ोन 35W के फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता हैं जिसके कारण सिर्फ 60 से 70 मिंटो के अंदर आपका ये फ़ोन फुल चार्ज हो जायेगा।
अब अगर Honor X9b Specifications के बार में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा, इसी साथ ही ये फोन Android 13 पर बेस्ड होगा, जिसे MagicOS का सपोर्ट मिलेगा।
Honor X9b Specifications के बारे में पूरी जानकारी हमने नीचे टेबल द्वारा आपको दी हुई हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Feature | Specification |
---|---|
RAM | 12GB |
Internal Storage | 256GB |
Included Bonus | Honor Choice Earbuds X5E |
Warranty | 12 months for screen and back cover |
Display | 6.78-inch AMOLED, 1.5K resolution, curved design |
Refresh Rate | 120Hz |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 |
Camera Setup (Back) | Triple: 108MP main, 5MP ultra-wide, 2MP macro |
Front Camera | 16MP for selfies and video calling |
Battery Capacity | 5,800mAh |
Charging | 35W Wired Fast Charging |
Operating System | MagicOS based on Android 13 |
Honor X9b Camera
बहुत सारे लोग Honor के आने वाले नए Honor X9b Camera के बारे में डिटेल्स चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इस फोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने के लिए मिल जाएगा। इस फोन के Main कैमरा में आपको 108MP का कैमरा मिलेगा, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल जाएगा।
वही इसके सेल्फी कैमरा की बात करें तो वो आपको 16MP का मिलेगा, जिसके द्वारा आप बहुत ही अच्छे क्वालिटी के सेल्फी आसानी से खीच सकेंगे।
Honor X9b Price in India
अब अगर Honor X9b Price in India की बात करें तो भारत में अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई हैं। हालांकि यह फोन भारत से पहले कई अन्य देशों में लॉन्च हो चुका हैं, इसी कारण रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहा जा रहा हैं कि Honor X9b स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 से लेकर 35,000 रुपए के बीच की हो सकती हैं।
अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी प्रश्न हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Honor X9b Battery and Specification के बारे में पूरी डिटेल मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Honor X9b Battery and Specification के बारे में जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़े: