क्या BRAIN TUMOR भी हो गई है, अब एक आम बीमारी ? ध्यान ना दिया तो जा सकती  है जान भी….

akbtimes.com
6 Min Read
BRAIN TUMOR

BRAIN TUMOR पूरे World  में brain tumor ke कई cases आ रहे हैं सामने , इट आई आम हो गई है ये बीमारी । शुरुआती दौर में अगर brain tumor ke लक्षणों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे जान  जाने का ख़तरा भी रह सकता है । यह बीमारी उम्र नहीं देखती किसी को भी हो सकती है साथ ही लोग इसको उतना serious नहीं लेते हैं तो उनमें जागरूकता फैलाने ke लिए हर साल  8 June को WORLD BRAIN TUMOR DAY भी मनाया जाता है।

Brain Tumor क्या है ??

अगर आम भाषा में बात करें  तो हमारा brain एक soft तकिये  की तरह है जिस्म कही सारे धागे(nerves) है , जो एक दूसरे को संदेश भेजते रहते है । कभी कभी इन धागों को एक साथ जोड़ने वाली  muscles ख़ुद को एक गाँठ सा बना  लेती है और उसी गाँठ को brain tumor कहा जाता है। दो तरह की tumor होते हैं एक tumor बहुत धीरे धीरे विकसित hota है वहीं दूसरी तरफ़ एक ट्यूमर बहुत ही तेज़ी से बढ़ता है । tumor ke बढ़ने की वजह  से scalp par काफ़ी दबाव भी पड़ता है और यह दर्द का कारण बन जाता है ।

BRAIN TUMOUR और BRAIN CANCER में क्या अंतर है??

यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है कि हर brain tumor को brain cancer ही कहा जाए । जब  tumor आपके सिर से शुरू hota है और फैलता है  तब उसे brain tumor कहते हैं और जब cancer शरीर ke किसी दूसरे हिस्से से शुरू होकर brain तक फेल जाये   तब उसे brain cancer कहते हैं ।

Brain tumor के प्रकार

जैसा कि हमने अभी  समझा की brain tumor और brain cancer में कोई बहुत  ज़्यादा फ़र्क नहीं है  तो उसी पर  आधारित इसके दो प्रकार है :

  • Glioma:- brain tumor का यह सबसे common type है ,यह brain को support करने वाली  muscles से hota है 
  • Meningioma:- सिर  को ढकने वाली परत  को meninges( मेनिन्जेस) कहते हैं और यह tumor उन meninges  से ही बनता है इसमें cancer के  कोई cells नहीं होते हैं और यह बहुत ही धीरे-धीरेसे फैलता है।

BRAIN TUMOR के लक्षण

tumor कहाँ है और कितना बड़ा है लक्षण उसपे निर्भर करते हैं। कुछ आम लक्षण यह है :-

  • सिर  में तेज़ या लगातार दर्द
  • चीज़ धुंधली दिखना
  • सीजर्स
  • memory loss(काम याद रखने में दिक्क्त)
  • नींद का पूरा ना हो पाना
  • daily गतीतविधीयों में बदलाव 
  • थकान का आचानक से बढ़ना 
  • behavior change
  • उल्टी होना 
  • सोचने समझने में दिक्क्त 
  • चक्कर आना 

क्या कोई इलाज भी है BRAIN TUMOUR का ??

यदि कम time में इसका पता लग जाए तो इलाज करवाना संभव  है लेकिन इसका पता आसानी से चलता नहीं है क्योंकि लक्षण tumor ke ऊपर depend करते हैं जैसे की tumor की size क्या है , tumor किस हिस्से में है, tumor कितना फैल चुका है आदि।यह उपचार होते है :-

  • Chemotherapy :- यह therapy tumor muscle को पूरी तरह से ख़त्म करने के  लिए दी जाती है इसमें गोली के द्वारा दवाई को शरीर के  अंदर भेजा जाता है या फिर blood vessels में injection लगाए जाते हैं ।chemotherapy से सिर मके सारे बाल झड़ जाते हैं साथ ही शरीर बहुत कमज़ोर पड़ जाता है
  • Surgery :- अगर tumor किसी ऐसे हिस्से में है जहाँ से operation कर के उसको निकाला जा सकता है तो surgery ke माध्यम से शरीर के  पूरे अंग को भी हटा देते हैं कई बार जहां tumor मौजूद होता है जिससे की tumor और न फैले।

Radiation Therapy :- यह therapy भी tumor muscle को ख़त्म करने ke लिए दी जाती है बहुत ही High energy का इस्तेमाल करते हुए कई बार इस थैरेपी को tumor के पास  भी रख दिया  जाता है।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

क्या आपको भी आपकी त्वचा गोरी चाहिए?  तो जानते हैं एक हफ्ते में गोरी त्वचा करने के कुछ important टिप्स!

क्या आपके चेहरे पर अभी से झाईं दिखाई दे रही है तो फॉलो करें कुछ Best Natural Tips को

Face Beauty Tips: क्या आपकी भी अपने नाखून से पिंपल फोड़ने की आदत है।तो जानते हैं इस के साइड इफेक्ट्स!

क्या कारण है कि दुनिया भर की दवाइयां लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही है? इसे बचाना है जरूरी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment