सीमेंट उत्पादन का काम शुरू नहीं कर सकते तो क्या हुआ Cement dealership से भी कमाइए लाखों

akbtimes.com
3 Min Read

Competition के इस जमाने में हर हर Business में मारामारी चल रही है | आज के जमाने में सभी Business में भारी competition चल रहा है | आने आने वाले समय में चाहे आप कहीं भी हो आपका बिजनेस कोई भी हो कंपटीशन जरूर होगा |

सीमेंट उत्पादन का काम शुरू नहीं कर सकते तो क्या हुआ Cement dealership से भी कमाइए लाखों

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम या आप काम नहीं करेंगे | आपके काम को बढ़ाने के लिए आज हम आपके लिए एक सुझाव लेकर आए हैं वह है Cement Dealership business आप काफी कम investment में start कर सकते हैं और आपका business काफी अच्छी तरह set हो जाएगा | आजकल सभी शहरों में construction का काम काफी बढ़ गया है |

Cement business शुरू करने के लिए आपको किसी भी कंपनी की dealership or Agency 70000- 125000 तक मिल जाएगी |

Cement dealership का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसमें शुरू में ही भारी profit कमाया जा सकता है | इस Business को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसी location का selection करना चाहिए जहां पर कोई Cement agency नहीं हो, यह आपके लिए बहुत profitable हो सकता है |

शायद, यह बताने की जरूरत नहीं है कि present में और अभी future में हर तरफ हर जगह construction work किया जाएगा | सीमेंट का उपयोग सभी जगह किया जाता है सड़क निर्माण हो, दीवार वगैरह ठीक करने ,एक कमरा बनाने ,कोई दुकान की मरम्मत करने , घर की मरम्मत करवाने सभी जगह सीमेंट का उपयोग किया जाता है | Cement Dealership business ऐसा होता है कि इसमें profit केवल शहरों में बल्कि राज्य-पूरे देश में होता है|

आप अपना सीमेंट का बिजनेस small scale पर ही शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर किसी एरिया में सीमेंट की दुकान या कोई डीलरशिप मौजूद मौजूदा दुकान लीडरशिप ना लेकर दूसरी डीलरशिप या फिर एजेंसी अपना व्यवसाय आगे बढ़ाएं |

Cement का उपयोग बहुत बड़े पैमाने पर होता है सीमेंट व्यवसाय निर्माण भारतीय व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है सीमेंट उत्पादन मैं भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है कुछ रिपोर्टर के मुताबिक भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की वाले समय में बहुत बड़ी संभावना है जिसमें smart city project और प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल है तो फिर कंस्ट्रक्शन का काम काफी ऊंची level का होगा | बढ़ते हुए Construction का काम स्पष्ट रूप से इस ओर इशारा करती है कि भविष्य में सीमेंट की खपत और मांग बड़े पैमाने पर बढ़ाने वाली है अगर आप भी इस Field में आना चाहते हैं तो आप भी शुरू कर सकते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article