Bollywood Industry में कहीं ऐसी हसीनाएं हैं जिनके बीच कैट फाइट चलती रहती है। परंतु अब सोशल मीडिया के चलते कहीं एक्ट्रेस एक दूसरे को Best Friend Forever बताती है। यही अगर पहले के मुकाबले देखा जाए तो कहीं हसीनों के नाम शामिल है कैट फाइट में।
90 दशक की पापुलर एक्टर ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी; यह 19 दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियां है रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय, इन एक्ट्रेस के झगड़े की शुरुआत किसी फिल्म को लेकर हुई थी जिसके लिए पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था उसके बाद वह ऑफर रानी मुखर्जी के पास चला गया इसके कारण इन दोनों के बीच मनमुटाव की शुरुआत हो गई।
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ; यह दोनों बहुत ही टैलेंटेड और पापुलर एक्ट्रेस है दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के रिश्ते से हर कोई वाकिफ है इन दोनों के बीच रणबीर कपूर को लेकर काफी फाइट हुई। अभी यह दोनों एक्ट्रेस सी एक दूसरे का नाम सामने आते ही टॉपिक बदल देती है।
सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय; सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को आंटी का दिया था हुआ यह था कि 2009 के रेट कारपेट में एंट्री के दौरान ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर आने से मना कर दिया था यह बात सुनकर सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय को आंटी कह दिया था।
कंगना और तापसी; इन दोनों की फाइट के बारे में काफी कम लोग जानते हैं यह फाइट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुई थी इस दौरान तापसी ने कंगन को बी ग्रेड की एक्टर कह दिया था। तब से चल रही है फाइट आज भी बरकरार है। दोनों आपस में कभी सोशल मीडिया में साथ नजर नहीं आई।
बॉलीवुड इंडस्ट्री है तो किसी न किसी बात पर फाइट तो चलती रहना आम बात ही है आम तौर पर एक्टर्स में यह फाइट चलती रहती है |